अमेरिका में भारी तबाही मचा रहा कोरोना, अब तक डेढ़ लाख लोगों ने तोड़ा दम

punjabkesari.in Thursday, Jul 30, 2020 - 10:13 AM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क: दुनिया के सबसे शक्तिशाली देश अमेरिका में कोरोना वायरस ने आतंक मचा रखा है। यहां  कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी से मरने वालों की संख्या डेढ़ लाख के पार पहुंच कर 150,034 हो गई है। वहीं इस महामारी की चपेट में आने वालों की 4,396,030 पहुंच गई है।


जॉन्स हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम्स साइंस एंड इंजीनियरिंग के अनुसार देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 4,396,030 पहुंच गई है। न्यूयॉर्क में सबसे अधिक 32,658, कैलिफोर्निया में 8,724, फ्लोरिडा में 6,332 और टेक्सास में 5,913 लोगों की मौत हुई है। 


टेक्सास महामारी के नए केन्द्र के रूप में सामने आया है। सीएसएसई के आंकड़ों के अनुसार न्यू जर्सी, मैसाचुसेट्स, इलिनोइस, पेंसिल्वेनिया और मिशिगन प्रांतों में छह हजार से अधिक मौतें हुई है।अमेरिका के सबसे बड़े राज्यों में से एक कैलिफॉर्निया कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित है. राज्य में 4 लाख 74 हजार से ज्यादा संक्रमण के मामले अभी तक सामने आ चुके हैं। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News