अमेरिका के पहले अश्वेत विदेश मंत्री कॉलिन पॉवेल का निधन

punjabkesari.in Monday, Oct 18, 2021 - 07:59 PM (IST)

न्यूयॉर्क: अमेरिका के पहले अश्वेत विदेश मंत्री कॉलिन पॉवेल का आज 84 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। उनके परिवार ने फेसबुक पर ये जानकारी सांझा की । पॉवेल परिवार ने फेसबुक पर लिखा, “अमेरिका के पूर्व विदेश मंत्री और ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ के अध्यक्ष जनरल कॉलिन एल पॉवेल का आज सुबह निधन हो गया।” "हमने एक उल्लेखनीय और प्यार करने वाले पति, पिता, दादा और एक महान अमेरिकी को खो दिया है ।" कई 20वीं सदी के अंतिम वर्षों और 21वीं सदी के शुरुआती वर्षों में अमेरिकी विदेश नीति को आकार देने में मदद करने वाले कॉलिन पॉवेल ने कई रिपब्लिकन प्रशासनों का नेतृत्व किया ।

पॉवेल का जन्म न्यूयॉर्क शहर में 1937 में और उनका पालन-पोषण साउथ ब्रोंक्स में हुआ । उनके माता-पिता, लूथर और मौड पॉवेल, जमैका से  अमेरिका में आकर बस गए थे। पॉवेल ने 1958 में स्नातक स्तर पर सेना के सेकंड लेफ्टिनेंट के रूप में एक कमीशन प्राप्त किया। पॉवेल 35 वर्षों  तक एक पेशेवर सैनिक थे, इस दौरान उन्होंने कई कमांड और स्टाफ पदों पर कार्य किया और चार-सितारा रैंक तक पहुंचे।   वह 1989 में यूएस आर्मी फोर्सेज कमांड के कमांडर रहे । जब पॉवेल ने 2001 में बुश के राज्य सचिव के रूप में शपथ ली, तो वे देश में अब तक के सर्वोच्च रैंकिंग वाले अश्वेत सार्वजनिक अधिकारी बन गए थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Recommended News

Related News