अमेरिका में तूफान व ठंड से 21 लोगों की मौत, भारी बर्फबारी कारण 40 लाख से अधिक लोग अंधेरे में

punjabkesari.in Wednesday, Feb 17, 2021 - 02:36 PM (IST)

न्यूयार्कः  अमेरिका में भारी बर्फभारी और ठंड के कारण 21 लोगों की जान चली गई है। उत्तरी कैरोलिना की ब्रैंसविक काउंटी में तूफान से 21 लोगों की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार तूफान ग्राइसेटाउन के निकट दक्षिण-पूर्वी ब्रैंसविक काउंटी में मध्य रात्रि के ठीक बाद आया । इससे कई मकान नष्ट हो गए, बिजली के तार टूट गए जिससे अनेक घरों में बिजली गुल हो गई और पेड़ उखड़ गए। राष्ट्रीय मौसम सेवा ने कहा कि सर्दियों का भीषण तूफान पूर्वी ग्रेट लेक्स और न्यू इंग्लैंड की ओर बढ़ रहा है, जहां मंगलवार को भारी बर्फबारी और भारी बारिश की होने की आशंका है।

PunjabKesari

अधिकारियों के अनुसार टेक्सास में 40 लाख से अधिक मकान और व्यापारिक प्रतिष्ठान मंगलवार को प्रभावित हुए है और अप्पालाचिआ के कई हिस्सों में बिजली चली गई है। ब्रैंसविक काउंटी के शेरिफ जॉन इंग्राम ने मंगलवार की सुबह संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘यह कुछ ऐसा था जैसा मैंने पहले कभी नहीं देखा। इस विनाश से उबरने की प्रक्रिया लंबी होने जा रही है।'' गवर्नर रॉय कूपर ने कहा कि ब्रैंसविक काउंटी में तूफान के कारण तीन लोगों की मौत हो गई और 10 घायल हो गये। विलमिंगटन दमकल विभाग ने ट्वीट किया कि तूफान के बाद लापता हुए लोगों की तलाश करने में मदद के लिए टीमों को भेजा जाएगा।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Recommended News

Related News