कोरोना वायरस के मामले मिलने के बाद चीन और रूस के बीच बंद हो रही जमीनी सीमा

punjabkesari.in Tuesday, Apr 07, 2020 - 05:39 PM (IST)

बीजिंग: व्लादीवोस्तक के निकट चीन और रूस अपनी जमीनी सीमा और नदी बंदरगाह को बंद कर रहे हैं। यह कदम यहां से वापस अपने घर लौट रहे चीनी नागरिकों में से 59 में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि होने के बाद उठाया जा रहा है।

PunjabKesari

व्लादीवोस्तक में चीनी वाणिज्य दूतावास की वेबसाइट पर जारी किये गए नोटिस के मुताबिक, मंगलवार से रूसी घरेलू उड़ानों से सीमावर्ती क्षेत्रों में पहुंचे सभी चीनी नागरिकों के लिये 14 दिन पृथकवास में गुजारना अनिवार्य होगा। नोटिस के मुताबिक, सिर्फ विशेष पास धारकों को ही इसके बाद रूस की तरफ सीमावर्ती इलाके में जानी की इजाजत होगी। इसमें यह स्पष्ट नहीं है कि क्या पासधारकों को चीन की तरफ जाने की इजाजत होगी।

PunjabKesari

नोटिस में कहा गया कि इसके अलावा रूस की तरफ सीमावर्ती इलाके में एक जू्न तक सभी गेस्ट हाउस और नर्सिंग होम बाहरी लोगों के लिये बंद रहेंगे। नोटिस के मुताबिक, 'यहां, महावाणिज्य दूत सभी चीनी लोगों को यह याद दिलाते हैं कि स्थिति को पूरी तरह ध्यान में रखें और इस सीमा का इस्तेमाल चीन वापसी के लिये न करें।’
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

rajesh kumar

Recommended News

Related News