दिवाली पर केप टाउन में पटाखे जलाने के लिए स्थान निर्धारित

punjabkesari.in Friday, Oct 18, 2019 - 10:43 AM (IST)

जोहानिसबर्गः  दक्षिण अफ्रीका में इस साल पटाखे जलाने के लिए केप टाउन में केवल एक स्थान निर्धारित किया गया है। शहर के निकाय अधिकारियों ने पिछले हफ्ते के उस फैसले को वापस ले लिया जिसमें कहा गया था कि पटाखे जलाने के लिए स्थान निर्धारित नहीं किए जाएंगे। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। फैसले में यह बदलाव हिंदू समुदाय के सदस्यों और दक्षिण अफ्रीका हिंदू महासभा (SAHMS) की तरफ से कानूनी चुनौती देने की धमकी के बाद किया गया है।

 

केप टाउन की सुरक्षा एवं संरक्षा के लिए मेयर समिति के सदस्य जे पी स्मिथ ने घोषणा की कि लोगों को पटाखे जलाने के लिए स्टेडियम का एक खास इलाका दिया जाएगा। अधिकारियों ने इससे पहले कहा था कि दिवाली, गुई फॉक्स डे और नये साले के मौके पर भी पटाखे जलाने के लिए कोई जगह नहीं निर्धारित की जाएगी। केप टाउन देश का सबसे पुराना शहर है और संसद भी यहीं स्थित है।

 

SAHMS के अश्विन त्रिकमजी ने कहा, “हम पटाखे जलाने के लिए कोई जगह नहीं देने के फैसले को कानूनी चुनौती देने के लिए तैयार थे क्योंकि इससे समता के अधिकार और धार्मिक स्वतंत्रता का उल्लंघन होता, जिसका प्रावधान संविधान की धारा नौ और 15 में किया गया है।'' पटाखे जलाने को लेकर पूरे दक्षिण अफ्रीका में नियम बहुत सख्त हैं और पार्क एवं सड़कों जैसे इलाकों में सार्वजनिक प्रदर्शनियों के लिए परमिट की जरूरत होती है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News