चीन में विश्व का पहला ''औषधि और टीका प्रबंधन कानून'' लागू

punjabkesari.in Saturday, Nov 30, 2019 - 12:04 PM (IST)

 

बीजिंग: चीन में पहली बार 'औषधि और टीका प्रबंधन कानून' लागू किया जा रहा है। नव संशोधित 'औषधि प्रबंधन कानून' और 'टीका प्रबंधन कानून' 1 दिसंबर से प्रभावित होंगे जिससे चीन में टीका और दवाइयों का कड़ा निरीक्षण किया जाएगा। चीन ने वर्ष 1984 में 'औषधि प्रबंधन कानून' स्थापित किया था। नव संशोधित कानून में दवाइयों की गुणवता और आपूर्ति की गारंटी के लिए सिलसिलेवार नए नियम निर्धारित किए जाएंगे।

 

यह पहली बार है कि चीन ने टीका के प्रबंधन पर विशेष कानून स्थापित किया है। चीन के राष्ट्रीय औषधि प्रशासन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि 'टीका प्रबंधन कानून' में टीका के अनुसंधान और उत्पादन के पूरे कार्यक्रम के प्रति नियम तय किए गए हैं। विश्व में यह पहला टीका कानून है।

 

1 दिसंबर को कानून प्रभावी होने के बाद इससे जुड़ने की सिलसिलेवार नियमावली भी बनाई जाएगी। सार्वजनिक सुरक्षा मंत्रालय के तहत खाद्य एवं औषधि अपराध अन्वेषण ब्यूरो भी स्थापित है, जो टीका संबंधी अपराधों के खिलाफ काम करने के लिए जिम्मेदार है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News