चीनः शिनजियांग प्रांत में 6.0 तीव्रता का भूकंप

punjabkesari.in Sunday, Jan 19, 2020 - 11:27 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः चीन के शिनजियांग प्रांत में रविवार रात को 6.0 तीव्रता का भूकंप का झटका महसूस किया गया। अमेरिकी भूगर्भ विज्ञान सर्वे (यूएसजीएस) ने यह जानकारी दी। यूएसजीएस के अनुसार, भूकंप लोकल समयानुसार रात 9:27 आया और इसका केंद्र प्राचीन शहर काशगर से 100 किलोमीटर पूर्व-पूर्वोत्तर था। शुरुआती आकलन के मुताबिक, भूकंप से अधिक जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है। यूएसजीएस के मुताबिक भूकंप से इलाके में मिट्टी और लकड़ी से बनी इमारतों को नुकसान हो सकता है। भूकंप का केंद्र पहाड़ और रेगिस्तान है और आबादी का घनत्व बहुत कम है। उल्लेखनीय है कि चीन में नियमित भूकंप आते हैं, खासतौर पर पश्चिमी पहाड़ियों और दक्षिण-पश्चिमी इलाके में। फरवरी 2003 में भी 6.8 तीव्रता का भूकंप शिनजिंयाग प्रांत में आया था, जिसमें 268 लोगों की मौत हुई थी और काफी नुकसान हुआ था।

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Ashish panwar

Recommended News

Related News