चीन ने ताइवान को दी सैन्य कार्रवाई की धमकीं

punjabkesari.in Thursday, Jan 23, 2020 - 11:13 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः चीन ने ताइवान को सैन्य कार्रवाही करने की चेतावनी दी है। ताइवान के रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि गुरुवार को चीन के कई लड़ाकू विमान उसके दक्षिणी क्षेत्र के पास से गुजरे। चीन के एच-6 और केजे-500 बमबर्षक विमान बाशी चैनल के ऊपर से उड़ते हुए वापस चीन की ओर चले गए। ताइवान के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि हमारा रक्षा तंत्र क्षेत्र के आसमान में हुई सारी हरकतों पर नजर रख रहा था। ताइवान में हाल ही में राष्ट्रपति और संसदीय चुनाव संपन्न हुए हैं। इसमें चीन विरोधी राष्ट्रपति साई इंग-वेन ने दोबारा जीत दर्ज की है। इससे बौखलाया चीन लगातार ताइवान को सीधे सैन्य धमकी दे रहा है।

 

ताइवान में चुनाव प्रक्रिया के दौरान इसी महीने चीन का विमानवाहक युद्धपोत शैनडोंग दो बार ताइवान स्ट्रेट (जलडमरूमध्य) से गुजरा था। चीन की कम्युनिस्ट सरकार ताइवान को कई बार सैन्य कार्रवाई की चेतावनी दे चुकी है। बता दें कि कुछ दिन पहले ही ताइवान में स्‍वाधीनता समर्थक व नवनिर्वाचित राष्‍ट्रपति साई इंग वेन ने सैन्‍य अभ्‍यास की एक श्रृंखला के तहत मरीन ड्रील किया था। नवनिर्वाचित राष्‍ट्रपति साई ने कहा था कि इस ड्रील में छोटे हथियारों से लैस हमलावरों के खतरों को बेअसर करने पर ध्‍यान केंद्रित किया गया । खास बात यह थी कि साई का यह सैन्‍य अभ्‍यास ऐसे समय में हुआ था, जब चीन यह कह चुका था कि ताइवान को अपने क्षेत्र में बल द्वारा अपने नियंत्रण में लाया जाना चाहिए। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Ashish panwar

Recommended News

Related News