हांगकांग पर G7 के संयुक्त बयान से भड़का चीन

punjabkesari.in Tuesday, Aug 27, 2019 - 05:10 PM (IST)

बीजिंगः जी 7 नेताओं द्वारा हांगकांग मुद्दे पर जारी एक संयुक्त बयान को लेकर चीन भड़क गया है । जी 7 में शामिल देशों ने हांगकांग की स्वायत्तता का समर्थन करते हुए महीनों से चल रही अशांति को देखते हुए शांति का आह्वान किया है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गेंग शुआंग ने बीजिंग में संवाददाता सम्मेलन में कहा कि हम हांगकांग मामलों को लेकर जी 7 के नेताओं द्वारा दिए गए बयान के प्रति अपना असंतोष और गहरा विरोध जताते हैं।

PunjabKesari

फ्रांस में हुयी बैठक में जी -7 के नेताओं ने ब्रिटेन और चीन के बीच के 1984 के समझौते के अनुसार हांगकांग की स्वायत्तता का समर्थन किया गया और विरोध-प्रदर्शन का सामना कर रहे शहर में शांति का आह्वान किया। चीन बार-बार विदेशी सरकारों पर हांगकांग में दखल देने का आरोप लगाता रहा है। गेंग ने मंगलवार को आरोप लगाया कि जी 7 मामले में हस्तक्षेप कर रहा है और उसके इरादे नेक नहीं हैं।

PunjabKesari

उन्होंने कहा कि हमने बार बार जोर दिया है कि हांगकांग विशुद्ध रूप से चीन का आंतरिक मामला है और किसी भी विदेशी सरकार, संगठन या व्यक्ति को हस्तक्षेप करने का अधिकार नहीं है। हांगकांग समर्थित सरकार द्वारा प्रत्यर्पण विधेयक को पारित कराने के प्रयासों के विरोध में वहां दो महीने से भी अधिक समय से विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। विरोधियों का मानना है कि इस विधेयक के प्रावधानों से हांगकांग की स्वायत्तता प्रभावित होगी।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News