चीन के बीजिंग में कोरोना वायरस के मामलों में आ रही है कमी

punjabkesari.in Sunday, Jul 05, 2020 - 01:25 PM (IST)

बीजिंग: चीन में कोविड-19 के 8 नए मामलों की पुष्टि  के बाद चीनी प्राधिकारियों का कहना है कि बीजिंग में संक्रमण के मामलों में कमी आ रही है। बीजिंग में संक्रमण के दो नए मामले सामने आए हैं। देश की राजधानी में पिछले सात दिन से 10 से कम मामले सामने आए हैं। प्रशासन ने तीन हफ्ते पहले शहर में संक्रमण के 334 मामलों की पुष्टि की थी जो मार्च के बाद से देश में संक्रमण के मामलों की सबसे बड़ी संख्या थी।



बीजिंग सरकार के प्रवक्ता शू हेजियान ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि स्थिति नियंत्रण में हैं और इसमें लगातार सुधार हो रहा है। बीजिंग के बाहर छह नए मामले सामने आए हैं। ये छह लोग विदेशों से लौटे हैं। गांसू प्रांत में तीन मरीज पाए गए हैं। चीन में कोरोना वायरस के कुल 83,553 मामले सामने आए थे जिनमें से 4,634 लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें वे लोग शामिल नहीं हैं, जो कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए है, लेकिन उनमें संक्रमण का कोई लक्षण नहीं है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News