Covid-19: वुहान में करीब एक करोड़ लोगों की जांच, बिना लक्षण वाले 300 नए केस आए सामने

punjabkesari.in Wednesday, Jun 03, 2020 - 01:54 PM (IST)

 

बीजिंगः पूरी दुनिया में कोरोना वायरस महामारी को फैलाने वाले चीन ने कुछ दिन पहले दावा किया था कि वह लगभग वायस से फ्री हो चुका है। लेकिन लॉकडाऊन में ढील मिलते ही चीन में कोरोना का दूसरा दौर शुरू हो गया । वायरस के केंद्र रहे वुहान में करीब एक करोड़ लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की जांच की गई जिसमें बिना लक्षण वाले 300 मामले सामने आए हैं। शहर की सरकार ने मंगलवार को बताया कि 98 लाख 90 हजार लोगों की जांच की गई। इनमें बिना लक्षण वाले 300 मरीज मिले हैं। 

 

स्थानीय स्वास्थ्य आयोग की एक रिपोर्ट के अनुसार वुहान में इस साल जनवरी से अभी तक 50,340 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए, जिनमें से 3,869 लोगों की जान जा चुकी है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग (एनएचसी) ने बताया कि चीन में सोमवार तक कोरोना के कुल 83,022 मामले सामने आए, जिनमें से 73 लोगों का इलाज अभी चल रहा है।  एनएचसी ने बताया कि 78,315 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है और 4,634 लोगों की मौत हुई है।

 

एनएचसी ने बताया कि सोमवार को देश में बाहर से आए पांच लोग संक्रमित मिले। 10 लोग बिना लक्षण के संक्रमित पाए गए।  अभी तक बिना लक्षण के संक्रमित पाए गए 371 लोगों में से 39 विदेश से आए हैं। ये सभी चिकित्सकीय निगरानी में हैं।ऐसे मामलों के बढ़ने के मद्देनजर सरकार ने पिछले महीने सभी 1.12 करोड़ लोगों की जांच करने का निर्णय लिया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News