चीन का मुस्लिमों पर नया अत्याचार, शैक्षणिक संस्थानों से हटा दी उइगर भाषा

punjabkesari.in Monday, Feb 01, 2021 - 01:10 PM (IST)

बीजिंगः चीन के उइगर मुस्लिमों पर किए जा रहे अत्याचारों से पूरी दुनिया वाकिफ है। चीन ने अब नया हिटलरी आदेश सुनाते हुए  शिनजियांग प्रांत में उइगर मुस्लिमों पर जारी अत्याचार के बीच शैक्षणिक संस्थानों से उइगर भाषा को हटा दिया है। रेडियो फ्री एशिया के  मुताबिक उत्तर पश्चिम चीन के शिनजियांग उइगर स्वायत्त क्षेत्र के केपलिन काउंटी में छात्रों को उइगर भाषा में निर्देश देने पर पाबंदी लगा दी गई है। इलाके में ज्यादातर उइगर आबादी है। चीन ने यह कदम तब उठाया है, जब उसका कानून अल्पसंख्यकों को द्विभाषी शिक्षा के अधिकार की गारंटी देता है। 


 
रेडियो के मुताबिक, केपलिन काउंटी के एक युवक ने ऑडियो रिकॉर्ड कर रेडियो की उइगर सेवा को भेजा था। इस ऑडियो में युवक ने शिक्षा ब्यूरो को कॉल कर पूछा था कि उसके पड़ोसी के बच्चों को स्कूल (इंटरमेंट कैंप) में कैसे भेजना है। केपलिन शिक्षा ब्यूरो के कर्मचारी ने कहा कि वह दो बच्चों को ला सकता है। जब युवक ने अधिकारी से पूछा कि बच्चों को किस भाषा में शिक्षा दी जाएगी तो उसे जवाब मिला कि राष्ट्रीय भाषा या मंदारिन चीनी में। उइगर भाषा के बारे में पूछने पर उसे बताया गया कि अब क्षेत्र में राष्ट्रीय भाषा लागू कर दी गई है

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News