शी जिनपिंग ने हिंद-प्रशांत क्षेत्र में शीत युद्ध को लेकर दी चेतावनी

punjabkesari.in Thursday, Nov 11, 2021 - 12:55 PM (IST)

बीजिंगः चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग  ने बृहस्पतिवार को आगाह किया कि हिंद-प्रशांत में शीत युद्ध के दौर जैसी तनाव की स्थिति पैदा नहीं होनी चाहिये। चीन के राष्ट्रपति ने एशिया-प्रशांत आर्थिक सहयोग मंच ( APEC) के वार्षिक सम्मेलन से इतर यह बात कही। उनका यह बयान क्षेत्र में अमेरिका, ब्रिटेन और ऑस्ट्रेलिया का एक नया सुरक्षा गठबंधन बनने के कई हफ्तों के बाद आया है।

 

इस गठबंधन में ऑस्ट्रेलिया परमाणु पनडुब्बियों का निर्माण करेगा। चीन ने इस पूरे घटनाक्रम की कड़ी आलोचना की थी। शी ने न्यूजीलैंड की मेजबानी में डिजिटल माध्यम से आयोजित सम्मेलन में, पहले से रिकॉर्ड किए गए अपने वीडियो में कहा कि इस क्षेत्र में वैचारिक या भू-राजनीतिक आधार पर सीमाएं खींचने का प्रयास विफल हो जाएगा।

 

उन्होंने कहा, ‘‘हिंद-प्रशांत में शीत युद्ध के दौर जैसी तनाव की स्थिति पैदा नहीं होनी चाहिये।'' शी ने यह भी कहा कि क्षेत्र को आपूर्ति लाइनों को चालू रखना चाहिए और व्यापार तथा निवेश को उदार बनाना जारी रखना चाहिए। उन्होंने कहा, "चीन आर्थिक विकास को गति देने के लिए सुधार और खुलेपन को आगे बढ़ाने में दृढ़ रहेगा।" 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Recommended News

Related News