"दोस्ती" की 70वीं वर्षगांठ सेलीब्रेट मना रहे चीन-पाकिस्तान, 100 कार्यक्रमों का होगा आयोजन

punjabkesari.in Thursday, Mar 04, 2021 - 11:10 AM (IST)

बीजिंगः चीन और पाकिस्तान  अपनी दोस्ती का सेलीब्रेशन करने की तैयारी कर रहे हैं।  दोनों देश मिलकर अपने राजनयिक संबंधों की स्थापना की 70वीं वर्षगांठ मनाने के लिए 100 कार्यक्रमों का आयोजन करेंगे। चीन के विदेश मंत्री ने बुधवार को यह जानकारी दी। पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी और चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने मंगलवार को इस्लामाबाद और बीजिंग में एक साथ डिजिटल समारोह के जरिये इन कार्यक्रमों की औपचारिक शुरुआत की।

 

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वेनबिन ने बुधवार को यहां संवाददाता सम्मेलन में एक सवाल का जवाब देते हुए कहा कि दोनों पक्षों ने राजनीतिक, आर्थिक, व्यापारिक, सांस्कृतिक और सैन्य सहित कई क्षेत्रों में संबंधों की वर्षगांठ के मौके पर 100 से अधिक कार्यक्रमों का आयोजन करने पर सहमति व्यक्त की है।

 

उन्होंने कहा, ‘‘विस्तृत सूची की पुष्टि होने के बाद जल्द से जल्द उसे जारी किया जायेगा।'' उन्होंने कहा, ‘‘अपने ठोस प्रयासों से, हम निश्चित रूप से पारंपरिक मित्रता को आगे बढ़ाएंगे, विभिन्न क्षेत्रों में व्यावहारिक सहयोग का विस्तार करेंगे, दोनों देशों के लोगों को करीब लाएंगे, और चीन तथा पाकिस्तान के बीच रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करेंगे। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Recommended News

Related News