चीन ने उत्तर कोरिया से निभाई दोस्ती, किम जोंग और उसके परिवार  के लिए भेजी कोरोना वैक्सीन

punjabkesari.in Tuesday, Dec 01, 2020 - 05:37 PM (IST)

प्योंगयांग:  चीन ने उत्तर कोरिया के सनकी किंग किम जोंग  के साथ दोस्ताना निभाते हुए  किम  और उसके पूरे परिवार  के लिए अपनी एक्सपेरिमेंटल कोरोना वायरस वैक्सीन  भेजी है। अमेरिका के अनैलिस्ट्स ने जापानी इंटेलिजेंस सूत्रों दावा किया है कि किम के साथ-साथ उत्तर कोरिया के कई अधिकारियों को वैक्सीन दी गई है।


 सेंटर फॉर द नैशनल इंट्रेस्ट के उत्तर कोरिया एक्सपर्ट हैरी काजियानिस  के मुताबिक कोरिया को चीन ने अपनी एक्सपेरिमेंटल वैक्सीनों में से एक दी है। अभी यह नहीं पता है कि कौन सी वैक्सीन दी गई है और क्या वह सुरक्षित है या नहीं। हैरी ने एक ऑनलाइन आर्टिकल में दावा किया है कि 'किम जोंग उन और कई हाई-रैंकिंग अधिकारियों को पिछले दो-तीन हफ्ते में चीनी सरकार की वैक्सीन दी गई है।'

 
अमेरिका के मेडिकल साइंटिस्ट पीटर जे होटेज ने कहा है कि कम से कम तीन चीनी कंपनियां कोरोना वायरस वैक्सीन पर काम कर रही हैं जिनमें Sinovac Biotech Ltd, CanSinoBio और Sinopharm ग्रुप शामिल हैं। Sinopharm का कहना है कि उसकी वैक्सीन को चीन में 10 लाख लोग इस्तेमाल कर चुके हैं। हालांकि, तीनों में से किसी ने भी तीसरे चरण के क्लिनिकल ट्रायल का डेटा रिलीज नहीं किया है।

 

हैरानी की बात यह है कि उत्तर कोरिया ने अपने यहां कोरोना वायरस का कोई केस कन्फर्म नहीं किया है लेकिन दक्षिण कोरिया की नैशनल इंटेलिजेंस सर्विस ने कहा है कि इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता कि वहां भी महामारी फैली है। उत्तर कोरिया में चीन के साथ व्यापार चल रहा है जहां से महामारी फैलनी शुरू हुई थी।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News