अमेरिका-ताइवान की दोस्ती से भड़का चीन, कहा- ताइवान पर किसी भी वक्त कर सकते हैं कब्जा

punjabkesari.in Sunday, Sep 20, 2020 - 05:52 AM (IST)

पेइचिंग: अमेरिका और ताइवान की दोस्ती से चीन भड़क उठा है। चीन के सरकारी अखबार ग्लोबल टाइम्स ने चेतावनी देते हुए कहा है कि ईस्ट चाइना सी में शुक्रवार की मिलिट्री ड्रिल चेतावनी नहीं बल्कि ताइवान पर कब्जे की तैयारी है। बस कब्जे की राजनीतिक वजह का इंतजार है। चीन कभी भी ताइवान पर कब्जा कर सकता है। ग्लोबल टाइम्स में यह भी कहा गया कि अगर ताइवान में कोई और हाई प्रोफाइल अमेरिकी दौरा हुआ तो ताइवान के राष्ट्रपति भवन के ऊपर से फाइटर जैट्स उड़ाए जाएंगे। 
PunjabKesari
चीन ने ताइवान की तरफ और लड़ाकू  विमान भेजे
वहीं चीन ने शनिवार को लगातार दूसरे दिन ताइवान की तरफ और लड़ाकू विमान भेजे। ताइवान के रक्षा मंत्रालय ने कहा, ‘‘शनिवार को चीन के 2 बमवर्षक विमानों सहित 19 लड़ाकू विमान सीमा मेंं घुसे लेकिन हमारी वायुसेना ने मुकाबला कर उन्हें खदेड़ दिया। चीन की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए वायु रक्षा मिसाइल प्रणाली की तैनाती की गई है।’’ चीन ने यह कदम ऐसे समय उठाया है जब ताइवान के वरिष्ठ नेता, वरिष्ठ सरकारी अधिकारी और एक उच्च स्तरीय अमेरिकी दूत ताइवान को लोकतांत्रिक व्यवस्था में तबदील करने वाले पूर्व राष्ट्रपति ली तेंग हुई को श्रद्धांजलि दे रहे हैं।  
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News