चीन में अमेरिकी राजनयिकों की की जारी कोविड गुदा जांच, अमेरिका ने जताया एतराज

punjabkesari.in Thursday, Feb 25, 2021 - 05:41 PM (IST)

बीजिंगः चीन अमेरिकी राजनयिकों की कोविड-19 की गुदा जांच का मामला सामने आने पर अमेरिका ने इसका विरोध किया है। वॉशिंगटन से  आई रिपोर्ट के अनुसार उसके कुछ कर्मियों को इस प्रक्रिया से गुजरना पड़ा।  हालांकि चीन ने  इन आरोपों से इंकार किया है।  कि चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता झाओ लिजियान ने नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि ‘‘चीन में रह रहे अमेरिकी राजनयिकों से कभी भी गुदा स्वैब जांच कराने के लिए नहीं कहा गया।''

 

अमेरिका के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि वॉशिंगटन ‘‘अमेरिकी वियना सम्मेलन के साथ ही अन्य प्रासंगिक राजनयिक कानूनों के मुताबिक अपने राजनयिकों और उनके परिवार की सुरक्षा और सम्मान सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है।'' ‘द वॉशिंगटन पोस्ट' ने पिछले हफ्ते खबर दी थी कि अमेरिकी कर्मियों ने विदेश मंत्रालय को बताया कि उनकी गुदा जांच कराई गई। चीन में इस प्रक्रिया को इसलिए अपनाया जाता है कि यह नाक या मुंह के स्वैब की जांच की तुलना में ज्यादा सटीक होता है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Recommended News

Related News