चीन ने अमेरिका पर फोड़ा यूक्रेन युद्ध का ठीकरा, नाटो को ठहराया जिम्मेदार

punjabkesari.in Saturday, Apr 02, 2022 - 12:01 PM (IST)

बीजिंग: चीन ने यूक्रेन युद्ध  का ठाकरा अमेरिका पर फोड़ते हुए उस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। चीन ने अमेरिका परयूक्रेन में युद्ध भड़काने का आरोप लगाते हुए कहा कि सोवियत संघ के विघटन के बाद नाटो को खत्म कर दिया जाना चाहिए था। चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता झाओ लिजान ने शुक्रवार को यहां दैनिक ब्रीफिंग के दौरान संवाददाताओं से कहा, ‘‘ यूक्रेन संकट के गुनाहगार एवं मुख्य साजिशकर्ता अमेरिका ने 1999 के बाद पिछले दो दशकों में पूरब की ओर विस्तार के पांच दौरों में नाटो की अगुवाई की।''

PunjabKesari

उन्होंने कहा, ‘‘नाटो के सदस्यों (सदस्य देशों) की संख्या 16 से बढ़कर 30 हो गयी और वे 1000 किलोमीटर से भी आगे बढ़ते हुए कहीं न कहीं रूस सीमा के समीप पहुंच गये एवं एक -एक कदम उठाते हुए रूस को धकिया दिया।'' झाओ का बयान ऐसे समय में आया है जब चीन और यूरोपीय संघ के नेता एक सम्मेलन के लिए डिजिटल तरीके से बैठक कर रहे हैं। इस सम्मेलन में यूक्रेन का मुद्दा छाये रहने की संभावना है। यूरोपीय संघ के अधिकारियों का कहना है कि वे चीन से इस वादे की उम्मीद कर रहे हैं कि वह प्रतिबंधों को कमजोर नहीं करेगा एवं लड़ाई को रोकने के प्रयासों में सहायता करेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Recommended News

Related News