फायदे के लिए कुछ भी कर सकता चीन, भूटान को अब एेसे बनाया निशाना

punjabkesari.in Saturday, Jul 15, 2017 - 01:13 PM (IST)

बीजिंगः चीन अपने फायदे के लिए किसी भी हद तक जा सकता है इसलिए एक साथ वह कई तरह की रणनीति का इस्तेमाल करता है। डोकलाम में जारी मौजूदा सीमा विवाद में भूटान के सामने चीन द्वारा उसकी सीमा में की जा रही सेंधमारी एकमात्र चुनौती नहीं है, बल्कि पिछले कुछ समय से थिंपू को एक और गंभीर समस्या से दो-चार होना पड़ रहा है। चीन अपने सोशल नेटवर्किंग ऐप 'वीचैट' की मदद से भूटान में दुष्प्रचार करने और वहां लोगों को गुमराह करने की कोशिशों में जुटा हुआ है। 

वॉट्सऐप की ही तरह वीचैट भी एक मेसेजिंग और विडियो ट्रांसफर का ऐप है। चीन का यह सोशल नैटवर्किंग ऐप भूटान में काफी लोकप्रिय है। सूत्रों का कहना है कि चीन अपने इस ऐप का इस्तेमाल कर भूटान में न केवल वित्तीय जालसाजी कर रहा है, बल्कि पॉर्न फिल्में और अश्लील विडियोज की भी सप्लाइ कर रहा है। भूटान में जैसे-जैसे वीचैट का इस्तेमाल बढ़ता जा रहा है, वैसे-वैसे इस ऐप के कारण होने वाली हैकिंग की घटनाएं भी बढ़ रही हैं। हैकिंग की वारदातें इतनी बढ़ गईं कि भूटान के सूचना मंत्रालय को इस संबंध में एक चेतावनी जारी करनी पड़ी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News