भारतीय सेना की प्रशिक्षण कमान के चीफ 7 दिवसीय यात्रा पर पहुंचे नेपाल

punjabkesari.in Monday, Dec 19, 2022 - 11:45 AM (IST)

काठमांडू:  भारतीय सेना की प्रशिक्षण कमान (ATRAC) के चीफ ऑफ स्टाफ लेफ्टिनेंट जनरल जे.एस. संधू के नेतृत्व में भारतीय सेना का एक दल सात दिवसीय यात्रा पर रविवार को यहां पहुंचा। नेपाल की सेना द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, यह यात्रा नेपाल और भारत की सरकारों के बीच सुरक्षा मुद्दों पर नेपाल-भारत द्विपक्षीय सलाहकार समूह (BCGSI) की बैठकों के दौरान दोनों देशों के उच्च और मध्यम स्तर के अधिकारियों के नियमित रूप से यात्राओं के आदान-प्रदान का हिस्सा है। लेफ्टिनेंट जनरल संधू 18-24 दिसंबर की यात्रा के दौरान नेपाल के सेना प्रमुख जनरल प्रभु राम शर्मा से मुलाकात करेंगे और विभिन्न समसामयिक मुद्दों पर चर्चा करेंगे।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Recommended News

Related News