कनाडा की रक्षा मंत्री का दावा- देश की सेना में हो रही कट्टरपंथियों की घुसपैठ

punjabkesari.in Tuesday, Apr 26, 2022 - 02:56 PM (IST)

ओटावा: कनाडा की रक्षा मंत्री अनीता आनंद ने सोमवार को एक रिपोर्ट जारी की जिसमें कहा गया कि कनाडा के सशस्त्र बल श्वेत श्रेष्ठतावादियों और कट्टर अतिवादियों की सेना में घुसपैठ को रोकने और उनकी पहचान के लिए कोई कदम नहीं उठा रहे हैं। यह रिपोर्ट सशस्त्र बलों के सेवानिवृत्त सदस्यों की एक समिति द्वारा विभिन्न मामलों पर एक वर्ष तक की गई समीक्षा पर आधारित है,जिसमें सेना के कुछ जवानों और हिंसक कट्टरपंथियों तथा नफरत फैलाने वाले समूहों के बीच संबंधों की अनेक घटनाओं पर गौर किया गया है।

 

रिपोर्ट में सेना में कट्टरपंथियों की संदिग्ध मौजूदगी को ‘‘बढ़ते नैतिक, सामाजिक तथा अभियानगत मुद्दे''के तौर पर वर्णित किया गया है। रिपोर्ट के अनुसार, ‘‘ सलाहकार समिति के परामर्शों में रक्षा टुकड़ियों के सभी प्रमुखों की शिक्षा और उनके लिए प्रशिक्षण की जरूरत पर लगातार जोर दिया गया।'' आनंद ने कहा कि सरकार ने सेना की संस्कृति को बदलने में मदद के लिए बड़ी राशि निर्धारित की है, लेकिन कोई विशेष नए कदमों का जिक्र नहीं किया गया।

 

प्रमुख रक्षा अध्यक्ष जनरल वायेने इरे ने कहा कि सेना को निजता से जुड़े मामलों के बीच तालमेल बैठाने की जरूरत है और जवानों के सोशल मीडिया पोस्ट आदी की निगरानी में अधिक सतर्कता बरतने की जरूरत है। रिपोर्ट के अनुसार कनाडा की सेना में श्वेत जवानों की संख्या करीब 71 प्रतिशत है,वहीं मूल निवासियों और महिलाओं की संख्या बेहद कम है।  

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Recommended News

Related News