कनाडा का अनुमान : कोरोना से देश में हो सकती हैं 22 हजार तक मौतें

punjabkesari.in Thursday, Apr 09, 2020 - 10:10 PM (IST)

ओटावाः कनाडा सरकार का अनुमान है कि कोरोना वायरस महामारी के कारण देश में 11,000 से 22,000 लोगों की मौत हो सकती है। सरकार का अनुमान है कि इस महामारी के समाप्त होने तक देश भर में 9,34,000 से 19 लाख लोग इससे संक्रमित होंगे।

सरकार का यह अनुमान यह मानते हुए लगाया गया है कि कनाडाई नागरिक अगले कुछ महीनों तक सख्त सामाजिक दूरी और अन्य सुरक्षा उपायों का पालन करेंगे। महामारी के संबंध में कनाडा की संघीय सरकार का यह पहला अनुमान है। इस बीच अधिकारियों द्वारा उपलब्ध कराए गए आंकड़ों के अनुसार बृहस्पतिवार सुबह तक कनाडा में इस बीमारी के कारण 476 लोगों की मौत हो चुकी है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News