कनाडा और 12 अन्य देशों ने एआई साझेदारी लॉन्च की: ट्रूडो

punjabkesari.in Tuesday, Jun 16, 2020 - 04:20 AM (IST)

टोरंटोः कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने घोषणा की कि कनाडा सहित अन्य 12 देशों ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर वैश्विक साझेदारी (जीपीएआई) लांच की है। ट्रूडो ने कहा, ‘‘आज 13 संस्थापक सदस्यों के नाते कनाडा ने जीपीएआई लांच करने में मदद की है।'' 

कनाडा के अलावा इस साझेदारी में ऑस्ट्रेलिया, फ्रांस, जर्मनी, इटली, जापान, मेक्सिको, न्यूजीलैंड, दक्षिण कोरिया, सिंगापुर, ब्रिटेन और अमेरिका शामिल हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि मॉन्ट्रियल में विशेषज्ञता के दो केंद्रों में से एक को पेरिस में स्थापित किया जाएगा। जीपीएआई की शुरुआत के लिए 2019 में कनाडा और फ्रांस ने प्रस्ताव रखा था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News