कैलिफोर्निया जंगलों की आग हुई विकराल, 17000 एकड़ में मची तबाही

punjabkesari.in Tuesday, Sep 08, 2020 - 09:57 AM (IST)

वाशिंगटनः अमेरिका में कैलिफोर्निया की सैन डिएगो काउंटी के जंगलों में लगी आग 17000 एकड़ से अधिक क्षेत्रफल में फैल गई है तथा सिर्फ तीन फीसदी क्षेत्र में आग पर काबू पाया जा सका है। कैलिफोर्निया के वानिकी एवं अग्नि नियंत्रण विभाग ने सोमवार को यह जानकारी दी।

PunjabKesari

विभाग ने ट्वीट कर कहा, ' जंगलों में लगी आग 17345 एकड़ क्षेत्रफल में फैल चुकी है और सिफर् तीन फीसदी क्षेत्र की आग बुझायी जा सकी है।' विभाग के अनुसार आग के कारण आठ लोगों की मौत हो चुकी है तथा 33 से अधिक संरचनाएं नष्ट हो गई हैं। इससे पहले विभाग ने सोमवार सुबह जानकारी दी थी कि आग ने रात भर में और 408 एकड़ क्षेत्र को चपेट में ले लिया है और अब यह कुल 10258 एकड़ में फैल चुकी है।

PunjabKesari

आग पर काबू पाने के लिए आठ एयर टैंकर तथा 10 से अधिक हेलिकॉप्टरों को लगाया गया है। साथ ही लगभग चार सौ दमकलकर्मी आग बुझाने में जुटे हुए हैं। विभाग ने कहा, 'आज मौसम सर्द है और हल्की हवा चलने के आसार है, इसलिए आग के फैलने की रफ्तार थोड़ी कम होने की संभावना है।'  

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News