यासीन मलिक की सुनवाई को लेकर ब्रिटिश मंत्री ने कही यह बात

punjabkesari.in Wednesday, May 18, 2022 - 12:23 AM (IST)

लंदनः ब्रिटेन के विदेश कार्यालय में मंत्री तारिक अहमद ने ‘हाउस ऑफ लॉर्ड्स' को मंगलवार को बताया कि ब्रिटेन सरकार कश्मीरी अलगाववादी नेता यासीन मलिक के मामले की सुनवाई पर नजर रख रही है। 

पाकिस्तान मूल के सांसद लॉर्ड कुर्बान हुसैन ने ‘भारत प्रशासित कश्मीर में मानवाधिकार स्थिति' शीर्षक के तहत मलिक की सुनवाई को लेकर सवाल किया, जिसके जवाब में विदेश कार्यालय में दक्षिण एशिया और राष्ट्रमंडल मामलों के प्रभारी मंत्री अहमद ने कहा, ‘‘यासीन मलिक के मामले की बात की जाए, तो हम इसकी सुनवाई पर बहुत करीब से नजर रख रहे हैं।'' 

बहरहाल, लार्ड अहमद ने यह भी कहा कि जम्मू कश्मीर लिबरेशन फ्रंट (जेकेएलएफ) के अध्यक्ष मलिक के खिलाफ भारतीय कानून के तहत आरोप लगाए गए हैं और इसलिए यह मामला स्वतंत्र न्यायिक प्रक्रिया का हिस्सा है। उन्होंने कहा, ‘‘.हम सभी देशों से अपील करते हैं कि वे हिरासत में बंद किसी भी व्यक्ति के साथ व्यवहार संबंधी अंतरराष्ट्रीय प्रतिबद्धताओं का हमेशा सम्मान करें और उन्हें बरकरार रखें।'' 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Recommended News

Related News