ब्रिटेन में 40 साल से कम उम्र के लोगों को मिलेगा ऑक्सफोर्ड/एस्ट्राजेनेका टीके का विकल्प

punjabkesari.in Friday, May 07, 2021 - 09:48 PM (IST)

लंदनः ब्रिटेन के औषधि नियामकों ने शुक्रवार को अपने परामर्श में संशोधन करते हुए कहा कि देश में 40 साल से कम उम्र के लोगों को ‘‘एहतियात'' के रूप में ऑक्सफोर्ड/एस्ट्राजेनेका के कोविड-19 रोधी टीके का विकल्प दिया जाना चाहिए।
PunjabKesari
टीकाकरण संबंधी संयुक्त समिति ने संबंधित टीके से दुर्लभ रूप से रक्त के थक्के जमने की खबरों के बीच पूर्व में अपने परामर्श में कहा था कि देश में 30 साल से कम उम्र के लोगों को ऑक्सफोर्ड/एस्ट्राजेनेका के कोविड-19 रोधी टीके का विकल्प मिलना चाहिए। 
PunjabKesari
समिति ने हालांकि कहा कि इस टीके के लाभ, इसके जोखिम से कहीं अधिक हैं। भारत में इस टीके का उत्पादन ‘कोविशील्ड' के रूप में हो रहा है। समिति ने अब अपने संशोधित परामर्श में कहा है कि ब्रिटेन में 40 साल से कम उम्र के लोगों को ‘‘एहतियात'' के रूप में ऑक्सफोर्ड/एस्ट्राजेनेका के टीके का विकल्प दिया जाना चाहिए। कम उम्र के लोगों के लिए इस टीके के विकल्प के रूप में फाइजर/बायोएनटेक और मॉडर्ना कंपनी द्वारा विकसित किए गए टीके हो सकते हैं। 
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Recommended News

Related News