हिचकियों से परेशान ब्राजील के राष्ट्रपति, बोलना भी हुआ मुहाल...अस्पताल में भर्ती

punjabkesari.in Thursday, Jul 15, 2021 - 08:26 AM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क: ब्राजील के राष्ट्रपति जेयर बोलसोनारो को पिछले कुछ दिन से लगातार हिचकियां आने के बाद जांच के लिए बुधवार को एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। राष्ट्रपति कार्यालय से जारी एक बयान में बताया गया कि बोलसोनारो ब्रासीलिया के आर्म्ड फोर्सेस अस्पताल में भर्ती हैं और अच्छा महसूस कर रहे हैं। उन्हें 24 घंटे से 48 घंटे की निगरानी में रखा गया है। बोलसोनारो ने पहले कई मौकों पर कहा है कि उन्हें लगातार हिचकियां आती हैं, जो कई बार कुछ दिन तक चलती रहती हैं।

 

सरकार की ओर से बयान जारी किया गया कि इस महीने की शुरुआत में बोल्सोनारो ने सर्जरी के जरिए डेंटल इम्प्लांट कराया था, जिसके बाद से हिचकियां आ रही हैं, ऐसे में अब उनकी एक और सर्जरी होगी। 

 

पिछले हफ्ते एक लोकल रेडियो स्टेशन से बात करते हुए बोल्सोनारो ने कहा था, ‘मेरे साथ यह पहले भी हुआ है, हो सकता है दवाओं की वजह से ऐसा हुआ हो। मंगलवार रात को हिचकियों की वजह से बोलसोनारो काफी थके हुए महसूस कर रहे। उन्होंने बताया था कि उनकी आवाज भी चली गई थी। बोलसोनारो ने बताया कि जब वे ज्यादा बोलना शुरू करते हैं तो उनको हिचकी आने लगती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Recommended News

Related News