ब्रिटेन PM बोरिस जॉनसन ने शानदार स्वागत के लिए प्रधानमंत्री मोदी का किया धन्यवाद, भारत-UK के रिश्ते पर कही ये बड़ी बात

punjabkesari.in Friday, Apr 22, 2022 - 10:17 AM (IST)

 नई दिल्ली: भारत दौरे पर आए ब्रिटिश के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने भारत में  'शानदार स्वागत' के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया। पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि शानदार स्वागत के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद... मुझे नहीं लगता कि चीजें हमारे (भारत-यूके) बीच उतनी मजबूत या अच्छी रही हैं जितनी अब हैं। उनकी भारत यात्रा दोनों देशों के लिए एक 'बहुत ही बेहतरीन क्षण' है। इससे पहले प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने दिल्ली के राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी। 

 

बता दें कि ब्रिटेन और भारत की रणनीतिक रक्षा, कूटनीतिक और आर्थिक साझेदारी पर गहन बातचीत करने के लिए ब्रिटिश प्रधानमंत्री भारत की दो दिवसीय यात्रा पर हैं, जिसका उद्देश्य भारत-प्रशांत क्षेत्र में घनिष्ठ साझेदारी और सुरक्षा सहयोग को बढ़ाना है। 
 

 

 बता दें कि ब्रिटेन के प्रधानमंत्री भारतीय विदेशमंत्री  एस जयशंकर के साथ भी बातचीत करेंगे। हैदराबाद हाउस में दोपहर करीब एक बजे दोनों पक्षों की ओर से प्रेस बयान जारी होगा. प्रधानमंत्री जॉनसन अपनी दो दिवसीय भारत यात्रा पर गुरुवार को गुजरात पहुंचे हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Recommended News

Related News