ऑस्ट्रेलिया आग: ब्रिटिश PM बोरिस ने की मदद की पेशकश

punjabkesari.in Tuesday, Jan 07, 2020 - 11:17 AM (IST)

 लंदन: ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में लगी बुशफायर को नियंत्रण में करने के लिए मदद की पेश कश की है। बुशफायर की वजह से अब तक 25 लोगों की जान जा चुकी है। 

PunjabKesari

PunjabKesariजॉनसन ने ट्वीट कर कहा, ‘‘ऑस्ट्रेलिया के जंगलो में लगी भीषण आग से प्रभावित लोगों की प्रति सांत्वना व्यक्त करता हूं। मैं ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मोरिर्सन ने संपर्क में हूं और किसी भी तरह की सहायता के लिए हम तैयार है। इस मुश्किल की घड़ी में हम ऑस्ट्रेलिया के साथ है।''

PunjabKesari

इससे पहले सोमवार को श्री मोरिर्सन ने नेशनल बुशफायर रिकवरी एजेंसी का घठन कर दो अरब डॉलर देने की घोषणा की थी। गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया में लगी बुशफायर से करीब 25 लोगों की जान चली गयी है और लगभग एक हजार घर जल कर ख़ाक हो गए है। भीषण आग से अब तक कई करोड़ जानवरों की भी मौत हो हुयी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News