‘ब्लू ऑरिजिन'' का यान 18 साल के लड़के को ले जाएगा अंतरिक्ष

punjabkesari.in Friday, Jul 16, 2021 - 01:56 AM (IST)

केप केनवरलः ब्लू ऑरिजिन ने 18 साल के एक लड़के और विमानन क्षेत्र से जुड़ी 82 साल की उम्रदराज महिला को अंतरिक्ष में ले जाने की घोषणा की है। ब्लू ऑरिजिन ने बृहस्पतिवार को कहा कि नीदरलैंड के 18 वर्षीय ओलिवर डेमन पैसे देकर अंतरिक्ष में जाने वाले पहले ग्राहक होंगे लेकिन टिकट के मूल्य के बारे में नहीं बताया। डेमन अंतरिक्ष जाने वाले सबसे युवा शख्स होंगे। 

नीदरलैंड के प्रसारक आरटीएल द्वारा पोस्ट एक वीडियो में डेमन ने कहा, ‘‘मैं शून्य गुरुत्वाकर्षण का अनुभव करने और ऊपर से धरती को देखने के लिए बहुत उत्साहित हूं।'' वेली फंक (82) भी इस यात्रा में शामिल होंगी। 

वेस्ट टेक्सास से 20 जुलाई को ब्लू ऑरिजिन का न्यू शेपर्ड रॉकेट चार लोगों को लेकर अंतरिक्ष ले जाएगा। अमेजन के संस्थापक जेफ बेजोस भी अपने रॉकेट से अंतरिक्ष जाने वाले दूसरे शख्स होंगे। उनसे नौ दिन पहले ही वर्जिन गैलेक्टिक के रिचर्ड ब्रैनसन अंतरिक्ष की यात्रा कर लौट चुके हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Recommended News

Related News