ब्लिंकन व विदेश मंत्री कुलेबा ने अमेरिकी राजनयिकों के यूक्रेन से लौटने के मुद्दे पर की चर्चा

punjabkesari.in Sunday, May 01, 2022 - 10:55 AM (IST)

वाशिंगटन: अमेरिका विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने यूक्रेन के विदेश मंत्री दिमित्रो कुलेबा से अमेरिकी राजनयिकों के यूक्रेन लौटने के मुद्दे पर चर्चा की। अमेरिका के विदेश विभाग के प्रवक्ता नेड प्राइस ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा, 'विदेश मंत्री एंटनी जे ब्लिंकन ने आज यूक्रेनी विदेश मंत्री दिमित्रो कुलेबा से बीत की और कीव में उनकी 24 अप्रैल की बैठक को लेकर चर्चा की। 

 

ब्लिंकन ने अमेरिकी राजनयिकों के यूक्रेन लौटने की योजना पर जानकारी हासिल की, जिसमें इस सप्ताह ल्वीव की प्रारंभिक यात्राएं शामिल हैं और जितनी जल्दी हो सके कीव लौटने की योजना है। दोनों नेताओं ने रूस को युद्ध में हराने के लिए यूक्रेन को सशक्त बनाने हेतु सुरक्षा, आर्थिक और मानवीय सहायता में 33 अरब डॉलर की सहायता के 28 अप्रैल के अनुरोध पर भी चर्चा की। '  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Recommended News

Related News