चीन में जन्मदर 1949 के बाद सबसे कम

punjabkesari.in Friday, Jan 17, 2020 - 06:34 PM (IST)

बीजिंग: चीन में 1949 के बाद सबसे कम जन्म दर पिछले वर्ष दर्ज की गई। इसके बाद चिंता बढ़ गई है कि समाज में लोगों की बढ़ती उम्र और कम होता श्रमबल सुस्त अर्थव्यवस्था पर असर डालेंगे। देश में 1949 में ही कम्युनिस्ट पार्टी की स्थापना हुई थी। जनसांख्यिकीय संकट से बचने के लिए सरकार ने 2016 में ‘एक बच्चा नीति' में ढील दी ताकि लोग दो बच्चे पैदा कर सकें लेकिन इस बदलाव का असर नहीं हुआ है। 

राष्ट्रीय सांख्यिकी ब्यूरो की तरफ से शुक्रवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, 2019 में जन्म दर प्रति एक हजार आबादी पर 10.48 रहा जो पिछले वर्ष की तुलना में थोड़ा कम है। जन्म में लगातार तीसरे वर्ष भी कमी आई है, फिर भी 2019 में 1.465 करोड़ बच्चों का जन्म हुआ। अमेरिका के शिक्षाविद यी फुक्सियान ने एएफपी को बताया कि भले ही चीन ने एक बच्चा की नीति खत्म कर दी है लेकिन जनता का विचार बदला है और लोग अब छोटा परिवार चाहते हैं। उन्होंने कहा कि जीवनयापन के लिए बढ़ती लागत भी एक कारक है। उन्होंने कहा कि बच्चों की देखभाल महंगी है और चीन में यह सुविधाजनक नहीं है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

shukdev

Recommended News

Related News