अमेरिकी संसद में द्विदलीय बिल पेश, चीन पर कसेगी लगाम...भारत को होगा फायदा

punjabkesari.in Friday, Apr 09, 2021 - 01:06 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क: अमेरिका के दो प्रभावशाली सांसदों ने एक प्रमुख द्विदलीय व्यापक विधेयक (Bipartisan bill) पेश किया है जिसमें चीन से प्रतिस्पर्धा के लिए देश की क्षमता को बढ़ाने, Quad की पहलों को बढ़ावा देने और भारत समेत अमेरिका की द्विपक्षीय एवं क्षेत्रीय भागीदारी को प्रगाढ़ करने की बात कही गई है। सांसद एवं सीनेट की प्रभावशाली विदेश मामलों की समिति के अध्यक्ष रॉबर्ट मेनेंडेज ने कहा कि विधेयक ‘स्ट्रैटजिक कॉम्पिटिशन एक्ट ऑफ 2021' अमेरिका की राष्ट्रीय एवं आर्थिक सुरक्षा को लेकर चीन द्वारा पैदा की गई चुनौतियों से मुकाबला करने के लिए हिंद-प्रशांत रणनीति के वास्ते देश के सभी सामरिक, आर्थिक और राजनयिक नीति को समाहित करेगा।

 

मेनेंडेज ने रैंकिंग सदस्य जिम रिस्च के साथ 280 पेजों वाले अधिनियम को पेश किया है। सीनेट की विदेश मामलों की समिति इस विधेयक पर चर्चा करने वाली है और 14 अप्रैल को मतदान होगा जिसके बाद इसे सीनेट भेज दिया जाएगा। मेनेंडेज ने कहा कि विधेयक ‘स्ट्रैटजिक कॉम्पिटिशन एक्ट ऑफ 2021' इस बात को स्वीकारता है कि यह वक्त एक एकीकृत, सामरिक प्रतिक्रिया देने का है जिससे कि अमेरिका के नेतृत्व को फिर से उभारा जाए, चीन से प्रतिस्पर्धा के लिए निवेश किया जाए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Recommended News

Related News