महामारी के बीच अरबपतियों की कमाई में उछाल, 3 महीने में हो गए मालामाल

punjabkesari.in Thursday, Jun 25, 2020 - 01:38 PM (IST)

बिजनेस डेस्क: कहर मचा रही महामारी के चलते जहां दुनिया भर के देशों की अर्थव्यवस्था बिगड़ गई है तो वहीं कुछ ऐसे भी हैं जिन्होंने इस संकट काल में अरबों की कमाई की है। केवल 3 महीनों में जेफ बेजोस, मार्क जुकरबर्ग जैसे अमेरिकी अरबपतियों की कमाई में 584 बिलियन डॉलर से अधिक की वृद्धि हुई है। जबकि नीतिगत अध्ययन के लिए स्वतंत्र थिंक टैंक के अनुसार अमरीकन फील्ड में बेरोजगारी 45.5 मिलियन भी है। जानिए इस संकट काल में किसकी हुई कितनी कमाई।


जेफ बेजोस (एमेजॉन)
162.2 बिलियन डॉलर
49.2 बीएन डॉलर
(42.5 %)

बिल गेट्स (माइक्रोसॉफ्ट)
109.5 बिलियन डॉलर
11.5 बीएन डॉलर
(11.7%)

वारेन बफे (बर्कशायर हैथवे)
71.5 बिलियन डॉलर
4.0 बीएन डॉलर
(5.9 %)

लैरी एलीसन (ओरेकल)
69.6 बिलियन डॉलर
10.6 बीएन डॉलर
(18.0  %)

मार्क जुकरबर्ग (फेसबुक)
88.1 बिलियन डॉलर
33.4 बीएन डॉलर
(61.1  %)

स्टीव बैलीमर (माइक्रोसॉफ्ट)
70.5 बिलियन डॉलर
17.8 बीएन डॉलर
(33.8  %)

लैरी पेज (गूगल/एल्फाबेट)
65.2 बिलियन डॉलर
14.3 बीएन डॉलर
(28.1  %)

सरजे ब्रलिन (गूगल/एल्फाबेट)
63.5 बिलियन डॉलर
14.4 बीएन डॉलर
(29.3  %)
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News