बिल गेट्स ने की इमरान खान से मुलाकात, इन मुद्दों पर होगी चर्चा

punjabkesari.in Thursday, Feb 17, 2022 - 05:11 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क: पहली बार पाकिस्तान के दौरे पर आए माइक्रोसॉप्ट के सह संस्थापक बिग गेट्स ने देश के प्रधानमंत्री इमरान खान से यहां मुलाकात की। इस बात की जानकारी प्रधानमंत्री कार्यालय ने गुरुवार को दी। इससे पहले जियो न्यूज ने अपनी रिपोर्ट में बताया था कि प्रधानमंत्री के विशेष सहायक (स्वास्थ्य) डॉ. फैसजल सुल्तान ने इस बात की पुष्टि की है कि गेट्स एक दिन के दौरे पर पाकिस्तान आये थे। डॉ. सुल्तान ने कहा कि गेट्स प्रधानमंत्री इमरान खान, राष्ट्रपति आरिफ अल्वी तथा प्रांतीय स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से मुलाकात की है।

उन्होंने बताया कि बिल एवं मेलिंदा गेट्स फाउंडेशन के सह अध्यक्ष पोलियो उन्मूलन के खिलाफ चलाए जा रहे देशव्यापी अभियान में बड़े योगदानकर्ता है। उन्होंने कहा कि गेट्स अपने तय कार्यक्रम के अलावा राष्ट्रीय कमान एवं अभियान केंद्र तथा एहसास कार्यक्रम के मुख्यालय भी जाएंगे। वहीं जियो न्यूज ने सूत्रों के हवाले से कहा कि गेट्स पाकिस्तान से रवाना होने से पहले चक शहजाद स्थिति कोविड-19 उपचार केंद्र भी जाएंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Hitesh

Recommended News

Related News