तलाक के बाद भी मिलकर फाउंडेशन को चलाएंगे बिल और मेलिंडा गेट्स

punjabkesari.in Thursday, Jul 08, 2021 - 12:18 AM (IST)

न्यूयॉर्कः बिल गेट्स और मेलिंडा फ्रेंच गेट्स तलाक के बाद भी अपने फाउंडेशन के सह-प्रमुख के रूप में काम करते रहेंगे। दुनिया के इस चर्चित दंपति ने तलाक लेने का निर्णय किया है। हालांकि, यदि दो साल बाद गेट्स और फ्रेंच गेट्स को लगता है कि वे अपनी भूमिका को जारी नहीं रख सकते हैं, तो फ्रेंच सह-चेयरमैन और ट्रस्टी के पद से इस्तीफा दे देंगी। 
PunjabKesari
बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन ने बुधवार को यह घोषणा की। यदि फ्रेंच इस्तीफा दे देती हैं, तो गेट्स, फाउंडेशन में उनकी हिस्सा खरीदेंगे। यह दुनिया का सबसे बड़ा निजी परमार्थ संगठन है। फ्रेंच को अपने परमार्थ कार्यों के लिए गेट्स से संसाधन मिलेंगे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Recommended News

Related News