जॉर्ज फ्लॉयड की मौत पर अमेरिका में सियासी हलचल तेज, ट्रंप को घेरने को तैयार बाइडेन

punjabkesari.in Wednesday, Jun 03, 2020 - 05:25 AM (IST)

फिलाडेल्फियाः अमेरिका में अफ्रीकी-अमेरिकी जॉर्ज फ्लॉयड की पुलिस यातना मौत के मामले पर सियासत तेज हो गई है। डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद के संभावित उम्मीदवार जो बाइडेन फिलाडेल्फिया में ''अमेरिका में नागरिक अशांति'' विषय पर भाषण देंगे, जिसमें वह राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर तीखा हमला बोलने वाले हैं। 
PunjabKesari
बाइडेन के प्रचारकों की ओर से जारी उनके भाषण के अंश के मुताबिक वह कहेंगे,''व्हाइट हाउस के बाहर शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे लोगों को राष्ट्रपति के आदेश पर जब आंसू गैस और फ्लैश ग्रेनेड का इस्तेमाल कर तितर-बितर किया जाए। तब राष्ट्रपति गिरजाघर के सामने फोटो खिंचवाने में मशगूल थे। माफ कीजिए लेकिन राष्ट्रपति सिद्धांतों के मुकाबले ताकत दिखाने को अधिक तरजीह दे रहे हैं। वह लोगों की जरूरत का ख्याल रखने के बजाय अपना जुनून दिखाने में ज्यादा दिलचस्पी रखते हैं।'' 
PunjabKesari
ट्रंप ने राज्यों के गवर्नरों को धमकी दी थी कि अगर वे जॉर्ज फ्लॉयड की मौत को लेकर हो रहे हिंसक प्रदर्शनों को रोकने में नाकाम रहते हैं तो वह राज्यों में सेना तैनात कर देंगे। इसके एक दिन बाद बाइडेन यह भाषण देंगे। 
PunjabKesari
बताया जा रहा है कि एक ओर जब संघीय सरकार के अधीन आने वाली पुलिस वाशिंगटन में शांतिपूर्वक प्रदर्शन कर रहे लोगों को आंसू गैस का इस्तेमाल कर तितर-बितर कर रही थी, तब राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप फोटो खिंचवा रहे थे। बाइडेन कहेंगे, ''राष्ट्रपति का काम मुश्किल होता है। कोई भी सबकुछ ठीक नहीं कर सकता। मैं भी नहीं। लेकिन मैं आपसे वादा करता हूं कि मैं डर और विभाजन को पैर पसारने नहीं दूंगा। मैं नफरत की इस आग में घी नहीं डालने दूंगा।'' 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News