बाइडेन ने ट्रंप का फैसला किया खारिज- यूरोप व ब्राजील पर लगे यात्रा प्रतिबंध हटाने से इंकार

punjabkesari.in Tuesday, Jan 19, 2021 - 10:05 AM (IST)

वाशिंगटनः अमेरिका के निर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि यूरोप और ब्राजील से आने वाले यात्रियों से कोरोना वायरस से संबंधित प्रतिबंध को नहीं हटाया जाएगा। अमेरिका के निवर्तमान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा व्हाइट हाउस की वेबसाइट पर की गई घोषणा के अनुसार अमेरिका यूरोप, ब्रिटेन, आयरलैंड और ब्राजील से आने वाले यात्रियों पर 26 जनवरी से कोविड-19 प्रतिबंध को हटा रहा है।

 

बाइडेनके प्रवक्ता जेन साकी ने सोमवार को ट्वीट कर कहा, ‘‘हमारी मेडिकल टीम की सलाह के अनुसार प्रशासन का 26 जनवरी से इन प्रतिबंधों को हटाने का कोई इरादा नहीं है। वास्तव में हमारी कोविड-19 के प्रसार को कम करने के लिए अंतरराष्ट्रीय यात्रा को लेकर सार्वजनिक स्वास्थ्य उपायों को मजबूत करने की योजना है।''  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News