बाइडेन ने पेरिस जलवायु समझौते से अमेरिका को बाहर करने पर माफी मांगी

punjabkesari.in Tuesday, Nov 02, 2021 - 06:19 AM (IST)

ग्लासगोः राष्ट्रपति जो बाइडेन ने पेरिस जलवायु समझौते से अमेरिका को बाहर कर लेने के अपने पूर्ववर्ती डोनाल्ड ट्रंप के फैसले के लिए संयुक्त राष्ट्र जलवायु सम्मेलन में सार्वजनिक तौर पर माफी मांगी। बाइडेन सोमवार को स्कॉटलैंड के ग्लासगो में शिखर सम्मेलन संबोधित कर रहे थे, जहां विश्व के नेता सदी के मध्य तक वैश्विक तापमान को सीमित करने के समझौते को लागू करने पर चर्चा करने के लिए एकत्रित हुए हैं। 

अमेरिका के राष्ट्रपति बाइडेन ने कहा, ‘‘मुझे माफी नहीं मांगनी चाहिए, लेकिन मैं इस तथ्य के लिए माफी मांगता हूं कि अमेरिका की पूर्ववर्ती सरकार ने देश को पेरिस समझौते से हटा लिया और हमें लक्ष्य से थोड़ा पीछे कर दिया।'' बाइडेन ने जलवायु के प्रति पिछले प्रशासन के दृष्टिकोण की अक्सर आलोचना की है, लेकिन इससे पहले दुनिया के समक्ष सार्वजनिक रूप से खेद नहीं जताया था। बाइडेन ने 20 जनवरी को कार्यभार संभालने के बाद पेरिस समझौते में फिर से लौटने की प्रतिबद्धता जताई थी।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Recommended News

Related News