बिल गेट्स को पछाड़ कर बर्नार्ड अरनॉल्ट बने दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति

punjabkesari.in Wednesday, Jul 17, 2019 - 01:16 PM (IST)

नेशनल डेस्क: फ्रांस की लक्जरी गुड्स की कंपनी एलबीएमएच के चेयरमैन बर्नार्ड आरनॉल्ट बिल गेट्स को पीछे छोड़ दुनिया के दूसरे सबसे बड़े अमीर शख्स बन गए हैं। एलवीएमएच के शेयर में 1.38% तेजी आने से अरनॉल्ट की नेटवर्थ  108 अरब डॉलर (7.45 लाख करोड़ रुपए) के पार चली गई, जिसके बाद वह तीसरे नंबर से सीधे दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं।
  PunjabKesari

ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स में शामिल दुनिया के 500 अरबपतियों में से अरनॉल्ट की नेटवर्थ में इस साल सबसे ज्यादा  इजाफा हुआ है। वहीं 7 साल में पहली बार गेट्स तीसरे नंबर पर फिसले हैं। ब्लूमबर्ग इंडेक्स में शामिल अमीरों की नेटवर्थ हर रोज अमेरिकी शेयर बाजार बंद होने के बाद अपडेट की जाती है। 

PunjabKesari
LVMH फ्रांस की लग्जरी गुड़स बनाने वाली कंपनी है। कंपनी के प्रोडक्ट में लग्जरी घड़ियां, ज्वैलरी, परफ्यूम, फैशन गुड्स और लेदर गुड्स जैसे प्रोडक्ट बनाए जाते हें, जिनकी दुनिया में डिमांड बहुत ज्यादा है। 70 साल के बरनार्ड अरनॉल्ट का मौजूदा समय में कंपनी के 50 फीसदी शेयरों में होल्डिंग है। 1988 में उन्होंने कंट्रोलिंग हिस्सेदारी खरीदी थी। उनके पास फैशन हाउस क्रिश्चियन डायर के भी 97% शेयर हैं। 
PunjabKesari

वहीं अमेजन के संस्थापक सीईओ जेफ बेजॉस इस समय दुनिया के सबसे अमीर शख्स हैं और उनकी नेटवर्थ करीब 119 बिलियन डॉलर (8.3 लाख करोड़ रुपये) है। जेफ बेजोस की संपत्ति में इस साल 639 करोड़ रुपये की गिरावट आई है। बिल गेट्स इसी साल मार्च में करीब 20 साल बाद दोबार इस क्लब के मेंबर बने थे। इस साल उनकी संप​त्ति में करीब 1510 करोड़ डॉलर का इजाफा हो चुका है। वह करीब 20 साल पहले 1999 में भी इस उपलब्धि को एक बार हासिल कर चुके हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News