वुहान में जहां कोविड-19 के पहले मामले का पता चला, वहां होगा बीयर महोत्सव का आयोजन

punjabkesari.in Thursday, Aug 13, 2020 - 10:41 PM (IST)

वुहानः चीन के वुहान में जहां कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के पहले मामले पता चला, शनिवार को वहां बीयर महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। स्थानीय अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी। 
PunjabKesari
वुहान के डोंगशिहू जिले के वाणिज्य ब्यूरो के निदेशक दाई लिचुन ने बताया कि कोविड-19 के मद्देनजर लागू लॉकडाउन को आठ अप्रैल को हटाए जाने के बाद पहली बार अगले सप्ताह बड़े पैमाने पर मनोरंजन तथा पेय समारोह आयोजित किया जायेगा। इस समारोह का उदेश्य रात के समय में शहर की आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा देना है। उन्होंने बताया कि समारोह के लिए 29 स्थलों का चयन किया गया है जिसमें एक करोड़ से अधिक लोग शहर के मुख्य व्यापारिक और दर्शनीय स्थलों पर शामिल होंगे।
PunjabKesari
उन्होंने बताया कि उम्मीद है कि इससे वुहान में उपभोक्ताओं और उद्यमों दोनों का विश्वास बढ़ेगा और खानपान, संस्कृति, पर्यटन और अन्य व्यावसायिक क्षेत्र पुनर्जीवित होंगे तथा रात्रि कालीन अर्थव्यवस्था को प्रोत्साहित करने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि इस दौरान महामारी की रोकथाम, चिकित्सा आपूर्ति और परिवहन की व्यवस्था के लिए विशेष टीमों का गठन किया गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News