बांग्लादेश ने चीन को बताया अपना मित्र देश और प्रमुख विकास भागीदार

punjabkesari.in Tuesday, Aug 09, 2022 - 12:26 AM (IST)

ढाकाः बांग्लादेश के सूचना एवं प्रसारण मंत्री हसन महमूद ने सोमवार को कहा कि चीन हमारा मित्र देश और हमारा प्रमुख विकास भागीदार है। महमूद ने आज सचिवालय में समसामयिक मामलों पर पत्रकारों से विचार-विमर्श के दौरान एक सवाल के जवाब में यह बात कही। उन्होंने कहा कि एक मित्र देश कोई भी पेशकश कर सकता है। 

हमारी विदेश नीति किसी से दुश्मनी नहीं बल्कि सभी से दोस्ती की है। खून से लिखे गए भारत-बांग्लादेश संबंधों पर किसी दूसरे देश के रिश्तों का असर नहीं होगा। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश और भारत के संबंध अविभाज्य हैं। उन्होंने कहा कि भारत-बांग्लादेश संबंध खून से लिखे गए हैं। 

हमारे मुक्ति संग्राम में भारत की सरकार और लोगों द्वारा दिया गया समर्थन तब तक खून में लिखा रहेगा जब तक बांग्लादेश मौजूद है। उनके साथ हमारे संबंधों की ऊंचाई किसी भी अन्य देश से बेजोड़ है। उन्होंने कहा कि दुनिया भर में तेल के संकट के कारण सरकार को ईंधन के दाम बढ़ाने पड़े और वैश्विक बाजार में ईंधन की कीमत घटने के बाद देश में कीमत फिर से घटाई जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Recommended News

Related News