चीन में कोविड नियमों के मद्देनजर लोगों के घरों में दाखिल होने वाले अधिकारियों ने मांगी माफी

punjabkesari.in Tuesday, Jul 19, 2022 - 05:15 PM (IST)

बीजिंग:  चीन में कोविड-19 संबंधी कठोर नियमों को प्रशासन द्वारा लागू करने के मद्देनजर लोगों के घरों में प्रवेश करने के लिए अधिकारियों ने माफी मांगी है। दरअसल, चीन में बड‍़ी संख्या में कोविड-19 के संदिग्ध मरीजों को उनके घरों में ही पृथकवास में रखा गया था और नियमों को लागू कराने के लिए अधिकारी उनके घरों में ही दाखिल हो गए थे। इसको लेकर लोगों ने काफी विरोध किया था।

 

चीन की सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी के आधिकारिक समाचारपत्र ग्लोबल टाइम्स में मंगलवार को प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक ग्वांगझू शहर के लिवान जिले में पृथकवास में रखे गए लोगों के 84 घरों के दरवाजों को खोल दिया गया ताकि अधिक से अधिक संदिग्ध मरीजों का पता लगाया जा सके।

 

समाचारपत्र की रिपोर्ट के मुताबिक इसके कुछ समय बाद ही नए सिरे से लोगों के घरों के दरवाजों को बंद कर दिया गया। रिपोर्ट के मुताबिक प्रशासन ने इस कार्रवाई के लिए माफी मांगी है। इस कार्रवाई की जांच के लिए एक जांच टीम का गठन किया गया है और दोषी पाए गए अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की बात कही गयी है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Recommended News

Related News