ऑस्ट्रेलियाः हथियार और नशीली दवाएं बेचने के 2 आरोपी गिरफ्तार

punjabkesari.in Saturday, Jul 01, 2017 - 04:22 PM (IST)

सिडनीः ऑस्ट्रेलियाई आतंकवाद रोधी पुलिस ने 2 किशोर युवकों को हथियारों और नशीली दवाओं को बेचने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि पुलिस ने जनता को आश्वस्त किया है कि इस गिरफ्तारी से कोई भी सुरक्षा खतरा नही है। सिडनी के पश्चिमी उपनगरीय इलाके में कल शाम दोनों 18 वर्षीय किशोरों को गिरफ्तार किया गया था।

दोनों के उपर हथियारों और उनके पुर्जाें की अवैद्य आपूर्ति करने समेत 17 आपराधिक मामले दर्ज किए गए हैं। दोनों गिरफ्तार किशोरों को जमानत देने से इंकार कर दिया गया है और उन्हें आज अदालत में पेश किया जाएगा। अमरीका का कट्टर सहयोगी ऑस्ट्रेलिया 2014 के बाद से घरेलू उग्र कट्टरपंथियों और आतंकवादियों द्वारा हमले किये जाने को लेकर अत्यधिक सतर्कता बरतता रहा है।

कई हमलों को झेल चुके इस देश में कई कट्टरपंथी युवकों की गिरफ्तारी भी की जा चुकी है। इस अभियान में न्यू साउथ वेल्स (एनएसडब्ल्यू) राज्य पुलिस बल, ऑस्ट्रेलियाई फेडरल पुलिस, ऑस्ट्रेलियाई सुरक्षा खुफिया संगठन और एनएसडब्ल्यू अपराध आयोग के सदस्य भी शामिल थे।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News