आतंकी हमलों के मद्देनजर ऑस्ट्रेलिया की सेना को मिलेंगे और अधिकार

punjabkesari.in Monday, Jul 17, 2017 - 12:44 PM (IST)

सिडनी: स्थानीय और अंतर्राष्ट्रीय घटनाओं पर सुरक्षा बलों की प्रतिक्रिया की समीक्षा के बाद ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री मैल्कम टर्नबुल ने आज कहा कि देश की सेना को आतंकवादी हमलों के समय कार्रवाई करने के लिए और अधिकार दिए जाएंगे। 


प्रधानमंत्री ने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था में कई तरह के बदलाव के तहत आतंकवादी हमले के दौरान पुलिस को अब सेना बुलाने के लिए अपनी क्षमता समाप्त होने तक इंतजार नहीं करना पड़ेगा। वहीं विशेष बल को कानून प्रवर्तन एजेंसियों में बेहतरीन तालमेल के लिए शामिल किया जाएगा। बदलाव वाले कदम के तहत रक्षा अधिकारी पुलिस बल को विशेष प्रशिक्षण मुहैया कराएंगे। संवाददाताओं से सिडनी में टर्नबुल ने कहा, हमारे दुश्मन चुस्त और नवाचारी हैं इसलिए हमें उनसे आगे निकलना होगा। हाल ही में प्रधानमंत्री ने ब्रिटेन में, तीन जून को लंदन में ब्रिज और बोरो मार्केट में उन जगहों का निरीक्षण किया था जहां आतंकी हमले हुए थे।   


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News