ऑस्ट्रेलिया ने  ईराक से वापस मंगवाए लड़ाकू विमान

punjabkesari.in Sunday, Dec 24, 2017 - 11:59 AM (IST)

सिडनीः ऑस्ट्रेलिया ने पश्चिम एशिया में अमरीका के नेतृत्व में ईराक और सीरिया में आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट के खिलाफ युद्ध को खत्म करने की घोषणा करते हुए अपने छ: लड़ाकू विमान वापस बुला लिए हैं। ऑस्ट्रेलिया की विदेश मंत्री मारिसे पेने ने कहा कि ईराक के इस्लामिक स्टेट को हराने की घोषणा करने के बाद यह निर्णय लिया गया है।

श्रीमती पेने ने बताया कि ईराक और अन्य सहयोगी सदस्यों से चर्चा करने के बाद ऑस्ट्रेलियाई सरकार ने पश्चिम एशिया से अपने 6  लड़ाकू विमान स्वदेश वापस मंगा लिए हैं। इस्लामिक स्टेट के खिलाफ वर्ष 2014 से जारी युद्ध में अमेरिका के नेतृत्व वाले संगठन में ऑस्ट्रेलिया मध्य एशिया में सक्रिय है।

उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलिया विशेष ऑस्ट्रेलियाई बल सहित ईराक में विशेष अभियान कार्य बल में शामिल अपने 80 सुरक्षा बलों को आगे भी ईराक में तैनात कर अपना अभियान जारी रखेगा। ऑस्ट्रेलियाई सैनिक इराक की राजधानी बगदाद के बाहर ताजी सैन्य आधार में ईराकी फौज को भी प्रशिक्षण दे रहे हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News