रिसर्च के लिए ऐसी दीवानगी: रोजाना 5 हजार मच्छरों से खुद को कटवाते हैं ऑस्ट्रेलियाई वैज्ञानिक

punjabkesari.in Monday, Oct 05, 2020 - 10:23 AM (IST)

लंदन; ऑस्ट्रेलियाई से हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है जहां पेरन रॉस नाम का वैज्ञानिक डेंगू बुखार के खिलाफ रिसर्च के लिए रोजाना करीब 5,000 मच्छरों को अपने हाथ पर कटवाते हैं। पेरन के मुताबिक, इंसानों को काटने और बीमारी फैलाने का काम मादा मच्छर करते हैं। इन्हीं को कंट्रोल करके डेंगू जैसी बीमारी को बढऩे से रोका जा सकता है। 

मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि जब बैक्टीरिया से संक्रमित अंडों से निकलकर ये मादा मच्छरों के रूप में विकसित होते हैं तो डेंगू फैलाने में सक्षम नहीं होते। डेंगू का वायरस इन मच्छरों में अपनी संख्या नहीं बढ़ा पाता। इसलिए इन मच्छरों के काटने पर डेंगू नहीं फैलता है। आईए देखते हैं ये खास रिपोर्ट। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anil dev

Recommended News

Related News