दक्षिण चीन सागर को लेकर आस्ट्रेलियाई पी.एम ने दी सफाई

punjabkesari.in Wednesday, Mar 08, 2017 - 12:33 PM (IST)

सिडनी: जकार्ता आस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री मेलकम टर्नबुल ने आज स्पष्ट किया कि उनका देश समुद्री सुरक्षा के मुद्दे पर इंडोनेशिया के साथ अधिक निकटता के साथ सहयोग करने के लिए तैयार है लेकिन दक्षिण चीन सागर में पड़ोसी देशों के साथ संयुक्त गश्त की कोई योजना नहीं है।  

श्री टर्नबुल ने पत्रकारों के यह पूछे जाने पर कि क्या इंडोनेशिया ने दक्षिण चीन सागर में संयुक्त गश्त की योजना के बारे में आस्ट्रेलिया को शामिल किए जाने का प्रस्ताव दिया था, पर कहा, हम ऐसा कोई भी काम नहीं करेंगे जिससे दक्षिण चीन सागर में किसी भी तरह का विवाद उत्पन्न हो। टर्नबुल ने कहा,  हम एक दूसरे के साथ समुद्री सुरक्षा के मुद्दे पर सहयोग बढ़ाने को लेकर प्रतिबद्ध हैं।

इसलिए हमने इस संबंध में अधिक सहयोग और अधिक समन्वय के बारे में चर्चा की। इसके अलावा हमने और किसी मुद्दे पर बातचीत नहीं की।   उल्लेखनीय है कि टर्नबुल इन दिनों 21 सदस्यीय भारतीय महासागर रिम एसोसिएशन(आई.ओ.आर.ए.) की एक शिखर बैठक में भाग लेने के लिए इंडोनेशिया में हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News