नाइजीरिया में गोलीबारी में कम से कम 30 की मौत

punjabkesari.in Sunday, Feb 16, 2020 - 05:36 PM (IST)

अबुजा: नाइजीरिया के उत्तर पश्चिम में मोटरसाइकिल सवार बंदूकधारियों ने कम से कम 30 लोगों की हत्या कर दी। उत्तर पश्चिमी राज्य कत्सिना के पुलिस प्रवक्ता गैम्बो इसाह ने रविवार को बताया कि बंदूकधारियों ने त्साउवा और दनकर गांवों में शुक्रवार रात अंधाधुंध गोलीबारी की। वे मोटरसाइकिल पर सवार थे और उन्होंने निर्दोष ग्रामीणों को निशाना बनाया।

 

उन्होंने बताया कि मारे गये लोगों में ज्यादातर बुजुर्ग और बच्चे हैं जो अपनी जान बचाने के लिए भाग नहीं सके। त्साउवा गांव में 21 लोग मारे गये हैं तथा कईं मकानों को आग के हवाले कर दिया गया। इसके अलावा घरों से खाद्य सामग्री में लूट ली गयी। बंदूकधारियों ने दनकर गांव में नौ लोगों को हत्या कर दी।

 

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस ने सेना के साथ मिलकर एक संदिग्ध को गिरफ्तार कर लिया है और हमले में इस्तेमाल की गयी नौ मोटरसाइकिलें भी बरामद की हैं। कत्सिना के पुलिस प्रमुख सानुसी बूबा ने शनिवार को इलाके का दौरा किया और बताया कि क्षेत्र की सुरक्षा के लिए अतिरिक्त पुलिस और सैन्य बल को तैनात किया गया है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News