अफगानिस्तान के  हेरात में विस्फोट, कम से कम 12 लोगों की मौत और 25 घायल

punjabkesari.in Sunday, Apr 03, 2022 - 04:20 PM (IST)

हेरात: अफगानिस्तान के पश्चिमी प्रांत हेरात में शुक्रवार को एक विस्फोट में कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई और 25 अन्य घायल हो गए। टोलोन्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, "हेरात शहर के पीडी 12 में हुए विस्फोट में मरने वालों की संख्या बढ़कर 12 हो गई है, जिसमें 25 घायल हो गए हैं।"अभी तक किसी भी समूह ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।

 

पिछले साल अगस्त में तालिबान द्वारा अफगानिस्तान पर कब्जा करने के बाद से, पूरे देश में दर्जनों हमले हुए हैं, जिनमें से कुछ पर इस्लामिक स्टेट (आईएस) समूह द्वारा दावा किया गया है। इससे पहले जनवरी में हेरात शहर में हुए एक विस्फोट में कम से कम सात लोगों की मौत हो गई थी और नौ अन्य घायल हो गए थे।
टोलो न्यूज ने बताया कि बम विस्फोट हेरात प्रांत की राजधानी के PD12 में एक मिनीबस को टक्कर मार कर किया गया। रिपोर्ट में कहा गया है कि मरने वालों में कम से कम चार महिलाएं शामिल हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Recommended News

Related News